बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ है। अहम मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शिरकत करेंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है। शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आज स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ गुरुवार को मुकाबला खेलना है, लेकिन उन्होंने बुधवार को अभ्यास सत्र में गेंदबाजी नहीं की। जिसके बाद उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
बांग्लादेशी कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने बुधवार को शाकिब अल हसन के बारे में बातचीत करते हुए बताया, ‘उन्होंने कल (मंगलवार) अच्छी बल्लेबाजी की थी और विकेटों के बीच थोड़ी दौड़ भी लगाई थी। हमने आज उनका स्कैन कराया। परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल वह ठीक हैं. हमने उनसे गेंदबाजी करवाने का प्रयास नहीं किया है। कल सुबह आकलन करने के बाद हम उनपर निर्णय लेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वह खेलने के लिए तैयार नहीं है, तो हम उन्हें जोखिम में नहीं डालेंगे, लेकिन अगर वह तैयार हैं तो कल उनके खेलने की संभावना है।’
न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे हसन:
शाकिब अल हसन अपने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे। इस दौरान उनके जांघ में चोट आई थी। मैच के दौरान वह अपनी टीम के लिए तीसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 51 गेंदों का सामना किया। इस बीच 40 रन बनाने में कामयाब हुए थे। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें एक सफलता हाथ लगी थी।