Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs BAN : टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी बल्लेबाजी, शाकिब अल हसन प्लेइंग इलेवन से बाहर

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 19, 2023
GridArt 20231019 134110171

वनडे विश्व कप में आज 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों का ये चौथा मैच है अभी तक टीम इंडिया ने अपने सभी तीन मैच जीते है तो वहीं बांग्लादेश ने तीन में से सिर्फ एक ही मैच जीता है। विश्व कप इतिहास में अभी तक दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से तीन मैचों में भारत और महज एक में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई है।

भारत बांग्लादेश को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्यों कि जिस कदर इस विश्व कप 2 टीमों के साथ उलटफेर हो गया है, ऐसे में बांग्लादेश भी कुछ भी कर सकती है। अगर भारत इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहती है, तो भारत एक बार फिर से विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बन जाएगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है…

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो, (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, तौहीद हृदॉय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *