भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही फॉलो थ्रू में गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर गए और पूरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। अब दूसरी पारी की शुरुआत में उनकी इंजरी पर नया अपडेट मिला है। इसको लेकर मैच के दौरान कमेंटेटर्स ने बड़ा अपडेट दिया है। इस मैच में पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 256 रन बनाए और हार्दिक के बचे हुए ओवर की तीन गेंदें विराट कोहली ने फेंकी थीं। अब उनकी इंजरी पर अपडेट आ गया है। देखना होगा कि वह 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरते हैं या नहीं।
हार्दिक की इंजरी पर कैप्टन का अपडेट?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा की चोट पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन एंकल का मामला है तो जबतक ज्यादा मूवमेंट नहीं होगा तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। कल सुबह देखेंगे उठकर क्या मूवमेंट रहता है। अगर दिन पर दिन उनका प्रोग्रेस सही रहता है तो ही आगे पर कोई फैसला हो सकता है। भारतीय टीम अब रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। देखना होगा कि हार्दिक कितनी जल्दी पूरी तरह से रिकवर हो पाते हैं।
इससे पहले मैच के दौरान आए अपडेट के अनुसार हार्दिक पांड्या ड्रेसिंग रूम में लौट आए थे। वहीं अगर जरूरत पड़ती तो वह बल्लेबाजी के लिए भी उतरते। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी पता चला कि हार्दिक की चोट सीरियस नहीं है। हालांकि, स्कैन की रिपोर्ट पर आधिकारिक अपडेट का इंतजार है। फिलहाल इतना अपडेट टीम इंडिया के फैंस और मैनेजमेंट के लिए राहत भरा हो सकता है। अगर कोई जोखिम भरी बात होती तो शायद उन्हें बैटिंग के लिए भेजने पर हामी नहीं भरी जारी। इस अपडेट ने कुछ हद तक सुकून दिया है। मैच के दौरान हार्दिक दिखे भी और बात करते नजर आए और चिल दिखे। इस वीडियो में वह फिट और बिना किसी टेंशन के नजर आ रहे थे। अब उम्मीद है कि अगले मैच तक वह फिट हो जाएंगे।
कैसे लगी चोट?
पारी के 9वें ओवर में फॉलो थ्रू में गेंद को पैर से रोकने के प्रयास में हार्दिक अपने बाएं पैर का एंकल चोटिल कर बैठे। इसके बाद फील्डर पर डॉक्टर और फिजियो आए। यहां करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा और हार्दिक के पैर में पट्टी वगैरह बांधी गई। लेकिन फिर भी हार्दिक रन अप करते वक्त लंगड़ाते दिखे। ऐसे में हार्दिक दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए और चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें विराट कोहली ने फेंकी। अब देखना होगा कि उनकी यह चोट कितनी गंभीर है। अब थोड़ी देर बाद ही इस पर कोई अपडेट मिल पाएगा।