भारत बनाम बांग्लादेश के बीच विश्व कप का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस विश्व कप में लगातार 3 जीत अपने नाम कर चौथी की तलाश में मैदान पर उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश दूसरी जीत की खोज में होगी। इस मुकाबला से पहले बांग्लादेश की टीम भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के खौफ में जी रही है। बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली को लेकर अपनी टीम को चेताते हुए कहा कि मैदान पर कोहली को गलती से भी नहीं छेड़ देना, उन्हें गुस्सा आ गया तो किसी को नहीं छोड़ेगा।
‘मैनें कभी कोहली को नहीं छेड़ा’
विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विश्व कप में भी कोहली का जलवा बरकरार है। ऐसे में बांग्लादेशी टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली का खौफ सता रहा है। इसको लेकर बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने अपनी टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि विराट कोहली को गदली से भी मत छेड़ना, कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं कि जो भी उसे छेड़ता है, उसे कोहली छोड़ता नहीं है। रहीम ने आगे कहा कि यही कारण है कि इतने सालों में मैंने कभी भी कोहली को छेड़ने की गलती नहीं कि है, क्यों कि मुझे मालूम है कि कोहली का गुस्सा कितना खतरनाक है।
कोहली के आंकड़े से डरे बांग्लादेश
मुशफिकुर रहीम की सलाह से साफ है कि बांग्लादेशी टीम को विराट कोहली का खौफ सता रही है। उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि अगर कोहली एक बार गुस्सा हो गए, तो अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़ेंगे, इसलिए कोई भी खिलाड़ी विराट कोहली को गलती से भी नहीं छेड़ना चाहेंगे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ कोहली के आंकड़े भी शानदार हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कई मुकाबले अपने दम पर जिताया है, इसलिए उन्हें कोहली का खौफ अच्छी तरह पता है।