भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बना दिए हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी में बांग्लादेश की शुरुआत तो काफी शानदार रही। बांग्लादेश का पहला विकेट 93 के स्कोर पर गिरा। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश भारत के सामने 300 से अधिक का लक्ष्य रखेगा, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट झटक कर टीम की वापसी कराई। हालांकि, हार्दिक पांड्या इस दौरान चोटिल हो गए हैं। पांड्या के पैर में मोच आई है, इसके कारण से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है।
कुलदीप ने तोड़ी ओपनिंग जोड़ी
भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए बांग्लादेश की ओपनिंग की जोड़ी तोड़ी। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और तंजीद हसन ने अर्धशतकीय पारी खेली। लिटन ने 82 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तंजीद ने भी 43 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। वहीं, पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने भी 38 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत टीम का स्कोर 256 तक पहुंच सका। बांग्लादेश की गेंदबाजी के दौरान भारत की शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली है।
राहुल ने लपका हैरतअंगेज कैच
केएल राहुल ने कीपिंग करते हुए शानदार कैच पकड़ा। राहुल पूरी तरह से हवा में उड़कर कैच को लपका। इसी तरह का एक कैच रविंद्र जडेजा ने भी लपका। जडेजा ने प्वाइंट्स पर फील्डिंग करते हुए मुशफिकुर रहीम को 38 के स्कोर पर चलता कर दिया। ये दोनों ही कैच काफी शानदार रहे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट, मोहम्मद सिराज ने दो विकेट, शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट और कुलदीप यादव ने भी एक विकेट चटकाए हैं। इस तरह हार्दिक पांड्या को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विकेट से अछूता नहीं रहे।