Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs BAN: जसप्रीत बुमराह की Deadly यॉर्कर, चारों खाने चित हो गया बांग्लादेशी बल्लेबाज; Watch Video

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 19, 2023
GridArt 20231019 200736434

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जारी है। उनकी सिर्फ विकेट लेने की क्षमता ही नहीं बल्कि इकॉनमी भी पूरे सीजन में अभी तक चर्चा का विषय रही है। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ भी 10 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए और एक मेडन ओवर डाला। इस दौरान उनकी एक यॉर्कर बॉल चर्चा का विषय रही। इस गेंद पर बांग्लादेश के सेट बल्लेबाज महमुदुल्लाह रियाद भी चारों खाने चित हो गए।

जसप्रीत बुमराह ने आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर सिर्फ दो रन दिए थे। आखिरी गेंद पर हालांकि, उनके ऊपर शरीफुल ने छक्का लगाया पर उससे पहले वह शानदार लय में दिखे। उन्होंने अभी तक टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में भी अपना जलवा कायम रखा है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अभी तक 10 विकेट ले लिए हैं। इस मैच में उन्होंने दो बड़े विकेट मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह के रूप में झटके। यह दोनों सेट बल्लेबाज थे।

बुमराह की डेडली यॉर्कर

जसप्रीत बुमराह पारी का 50वां ओवर लेकर आए और उन्होंने एक खतरनाक यॉर्कर फेंकी। उनकी इस गेंद पर सेट बल्लेबाज महमुदुल्लाह के पास कोई विकल्प नहीं था। वह जमीन खोदते हुए बल्ला चलाते दिखे लेकिन गेंद को रोक नहीं सके। बुमराह की इस यॉर्कर ने सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। पिछले साल चोट के बाद तकरीबन एक साल तक बाहर रहने वाले बुमराह अब अपनी लय में नजर आने लगे हैं।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2ab05321-e260-4071-821e-effcef43ad12&ig_mid=CDBE30B9-2354-472F-86EE-D560ECC90A24

वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक जसप्रीत बुमराह चार मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए थे। फिर अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपना जलवा दिखाया और 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके। पाकिस्तान के खिलाफ फिर उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और 7 ओवर में 1 मेडन व 19 रन देकर दो विकेट लिए। आज बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *