IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ Kohli ने की गेंदबाजी, गूंज उठा स्टेडियम, Watch Video
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। पांड्या ने अपनी ही गेंद पर एक सीधी आ रही गेंद को अपने पैर से रोकने की कोशिश, तभी वह गिर पड़े और चोटिल हो गए। इसके बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गेंदबाजी के लिए आए। हार्दिक पांड्या सिर्फ 3 गेंद के बाद ही चोटिल हो गए। इसके बाद बाकी के 3 गेंद कराने के लिए विराट कोहली को गेंद सौंपी गई। आज विराट कोहली ने 6 साल के बाद गेंदबाजी की है। इस दौरान पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारे से गूंज उठा।
कोहली की गेंदबाजी में रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या नौंवी ओवर में चोटिल हुए। इसके बाद विराट गेंदबाजी के लिए आए विराट कोहली ने 3 गेंदों में 2 रन दिए। इस दौरान फैंस में लग ही उत्साह देखा जा रहा था। कोहली को गेंदबाजी करते देख फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे। बता दें कि विराट कोहली इससे पहले भी गेंदबाजी कर चुके हैं। कोहली के नाम वनडे में 4 विकेट, टी-20 में 4 विकेट और आईपीएल में भी 4 विकेट हैं। लेकिन आज विराट ने पूरे 6 साल बाद गेंदबाजी की है। कोहली के गेंदबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आईसीसी ने विराट कोहली की गेंदबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। हालांकि हार्दिक पांड्या का चोटिल होना भारत के लिए बुरी खबर है। चोटिल होने के बाद पांड्या ने दोबारा से गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन पैर में मोच आने के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर सके, इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। अब चिंता की बात ये है कि अगर हार्दिक की चोट गहरी हुई, तो उन्हें अगले मुकाबले से भी बाहर रहना पड़ सकता है।
Not something you see everyday as Virat Kohli takes to the bowling crease against Bangladesh 👀#CWC23 | #INDvBAN
Watch here: https://t.co/oAoVPL85WT
— ICC (@ICC) October 19, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.