T20 World Cup से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उप कप्तान हार्दिक पांड्या धूम-धड़ाका देखने को मिला है। शनिवार को अपना इकलौता वार्मअप मैच खेलने उतरी भारतीय टीम के दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलकर फैंस की नसों में रोमांच भरा।
पंत की तूफानी पारी
ऋषभ पंत इस मैच में तीसरे स्थान पर खेलने उतरे। उन्होंने 32 गेंदों में शानदार फिफ्टी ठोकी। पंत ने 4 चौके-4 छक्के ठोक 165.63 के स्ट्राइक रेट से कुल 53 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने एक से एक स्टाइलिश शॉट लगाए। इसके बाद वे रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। पंत ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 22 नवंबर 2022 को खेला था। उसके बाद उनका एक्सीडेंट हुआ और वे चोटिल हो गए। पंत ने हाल ही में आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब उन्होंने वार्मअप मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस को खुश कर दिया है।
https://x.com/StarSportsIndia/status/1796922746586419581
हार्दिक पांड्या का धूम-धड़ाका
उप-कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में छठे स्थान पर उतरे। उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौके-4 छक्के ठोक 173.91 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 40 रन ठोके। वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों से पहले हार्दिक की शानदार फॉर्म ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
https://x.com/RVCJ_FB/status/1796941812101435845
पांड्या ने 17 वें ओवर में जड़े 3 छक्के
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में एक ओवर में बैक टू बैक 3 छक्के जड़े। पांड्या ने 17वें ओवर में तनवीर इस्लाम की जमकर कुटाई की। उन्होंने पहली, दूसरी और तीसरी गेंदों पर गगनचुंबी छक्के ठोक रोमांच का नजारा पेश किया।
शिवम दुबे ने बढ़ाई चिंता
इस मैच में IPL स्टार शिवम दुबे पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वे फ्लॉप रहे। दुबे ने 16 गेंदों में महज 14 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का ठोका, लेकिन वह बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए। दुबे की फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है।
https://x.com/BluntIndianGal/status/1796932579993809020
सूर्या ने जड़े 31 रन
सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर आए। उन्होंने 18 गेंदों में 4 चौके जड़कर 172.22 के स्ट्राइक रेट से 31 रन जड़े। शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्या को 17वें ओवर में तनवीर इस्लाम ने शिकार बनाया। तौहीद हृदॉय ने सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ा। रवींद्र जडेजा 6 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद रहे।