Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs BAN: विराट कोहली और शुभमन गिल की दहाड़, टीम इंडिया को मिली वर्ल्ड कप की लगातार चौथी जीत

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 19, 2023
GridArt 20231019 223355581

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजय अभियान जारी है। टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम सात विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। टीम इंडिया की जारी टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। भारतीय टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।

कोहली, गिल और रोहित ने बिखेरा जलवा:

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए विराट कोहली, शुभमन गिल और कैप्टन रोहित शर्मा जबर्दस्त लय में नजर आए। टीम के लिए जहां कोहली ने शतक लगाया। वहीं गिल ने अर्धशतक लगाया। कैप्टन रोहित शर्मा महज दो रन से अर्धशतक से चूक गए।

विराट कोहली ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों का सामना किया। इस बीच 106.18 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 103 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं चार छक्के निकले। कोहली के अलावा गिल ने 55 गेंद में 53 रन की पारी खेली। वहीं कैप्टन शर्मा 40 गेंद में 48 रन का योगदान देने में कामयाब रहे।

मेहदी हसन मिराज ने चटकाए दो विकेट:

भारत के खिलाफ विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मेहदी हसन मिराज रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की। उनके अलावा हसन महमूद एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

256 रन बनाने में कामयाब हुई थी बांग्लादेश:

इससे पहले पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए लिटन दास ने 82 गेंद में 66 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तंजीद हसन भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन का योगदान दिया।

बुमराह, सिराज और जडेजा ने चटकाए दो-दो विकेट:

भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की। इन गेंदबाजों के अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *