Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs BAN: विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक की ‘हैट्रिक’ लगाएंगे रोहित शर्मा ! आंकड़े बने गवाह

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 19, 2023
GridArt 20231019 125631398

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी शानदार फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद रोहित ने बाद के दो मैचों में शानदार वापसी की है। अभी तक विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुकें हैं और भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। वहीं, आज फिर फैंस को रोहित से शतकीय पारी की उम्मीद होगी।

विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ लगाएंगे शतक की हैट्रिक

वनडे विश्व कप के इतिहास में रोहित शर्मा बांग्लादेश टीम के खिलाफ लगातार दो शतक लगा चुकें हें। साल 2015 और 2019 के विश्व कप में रोहित ये कारनामा कर चुकें हैं। साल 2015 के विश्व कप में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों की पारी खेली थी और भारत ने इस मैच को जीता था। इसके बाद साल 2019 के विश्व कप में भी रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इस मैच में रोहित ने 104 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली थी। इस मैच में भी टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। आज एक बार फिर से रोहित शर्मा के पास बांग्लादेश टीम के खिलाफ शतक लगाने का सुनहेरा मौका है।

रोहित का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हालिया फॉर्म पर एक नजर डाले तो वो काफी शानदार है। विश्व कप 2023 में रोहित भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। अभी तक रोहित एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुकें हैं। दूसरे मैच में रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 131 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेली थी।

बता दें, साल 2011 के बाद से भारतीय टीम विश्व कप में बांग्लादेश से कभी नहीं हारी है। उससे पहले साल 2007 के विश्व कप में भी बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया था, ऐसे में बांग्लादेश एक फिर से 16 साल बाद इस रिकॉर्ड को दोहरा सकती है। ऐसे में आज भारतीय टीम को बांग्लादेश से थोड़ा संभलकर रहना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *