भारत-बांग्लादेश के बीच शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम ने 60 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन जड़े। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। इस मैच में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं कुछ ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के प्रदर्शन में किस खिलाड़ी का क्या योगदान रहा…
ऋषभ पंत
स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कोई मुकाबला खेलने उतरे। वह तीसरे नंबर पर आए और विस्फोटक बल्लेबाजी की। पंत ने 32 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 53 रन जड़े। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 4 चौके-4 छक्के ठोक 165.63 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे। शानदार फिफ्टी ठोकने के बाद पंत रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए।
https://x.com/BCCI/status/1796967656592932894
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में छोटी, लेकिन असरदार पारी खेली। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। सूर्या ने 18 गेंदों में 4 चौके जड़कर 172.22 के स्ट्राइक रेट से 31 रन ठोके।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि गेंदबाजी में उन्हें थोड़ी मार पड़ी। हार्दिक ने छठे नंबर पर उतरकर 23 गेंदों में 2 चौके-4 छक्के ठोक 173.91 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी ठोके। गेंदबाजी में हार्दिक ने 3 ओवर में 30 रन लुटाकर एक विकेट लिया।
https://x.com/BCCI/status/1796948487935795688
अर्शदीप सिंह
भारत के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में तूफानी गेंदबाजी से बांग्लादेश के होश उड़ा डाले। अर्शदीप ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार और तीसरे ओवर में लिटन दास का विकेट चटकाया। अर्शदीप ने 3 ओवर डाले और 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
शिवम दुबे
शिवम दुबे ने भले ही बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन किया हो, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया। शिवम 16 गेंदों में महज 14 रन बनाकर आउट हुए। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर में महज 13 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। शिवम ने रिषाद हुसैन और जाकिर अली को आउट किया।
https://x.com/BCCI/status/1796939344915173813
ये रहे फ्लॉप
कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का जड़कर महज 23 रन ही बना सके। उनके जोड़ीदार संजू सैमसन भी फ्लॉप रहे। संजू ने 6 गेंदें खेलीं और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें 6 गेंदें खेलने को मिलीं, लेकिन एक भी चौका या छक्का नहीं जमा पाए। जडेजा ने महज 4 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। जडेजा ने कुल 2 ओवर फेंके और बिना विकेट लिए 11 रन दिए। कुलदीप यादव ने भी निराश किया। उन्होंने 2 ओवर में बिना विकेट लिए 15 रन दिए। अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला।