IND Vs BAN: बांग्लादेशी ऑलराउंडर के सामने खामोश हो जाता है विराट कोहली का बल्ला, रिकॉर्ड है शर्मनाक!

GridArt 20231018 222611650

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 मे जीत का चौका लगाने के लिए बेकरार है। उसका अगला मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों की भिड़ंत 19 अक्टूबर को पुणे में होगी। मैच के लिए रोहित एंड कंपनी जमकर पसीना बहा रही है। मैच के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। टीम इंडिया की जीत में कोहली अहम योगदान दे रहे हैं।

हालांकि, बांग्लादेश खिलाफ उन्हें थोड़ा चौकन्ना रहना पड़ेगा। क्योंकि एक ऐसा खिलाड़ी है जो उन्हें वनडे फॉर्मेट में काफी तंग करता है और इस मुकाबले में भी वह उन्हें परेशान कर सकता है। यह कोई और नहीं बांग्लादेश के मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन हैं। हसन ने कोहली के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें छह बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

वनडे फॉर्मेट में शाकिब अल हसन का विराट कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड और बेहतरीन हो जाता है। यहां दोनों खिलाड़ियों का 14 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। इस बीच शाकिब ने विराट को पांच बार ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया है।

भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन के खेलने पर सस्पेंस:

खैर भारत के खिलाफ बांग्लादेशी कप्तान शिरकत करेंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है। शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आज स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ गुरुवार को मुकाबला खेलना है, लेकिन उन्होंने बुधवार को अभ्यास सत्र में गेंदबाजी नहीं की। जिसके बाद उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.