भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआत में बेबस दिख रही थी। स्कोर 90 से ऊपर था और एक भी विकेट नहीं गिरा था। इसके बाद कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 36 रन में तीन विकेट गिरा दिए। इसमें तीसरा विकेट रहा मेहदी हसन मिराज का जिन्हें सिराज ने आउट जरूर किया लेकिन योगदान था केएल राहुल के विकेट के पीछे लिए गए शानदार कैच का।
राहुल का हैरतअंगेज कैच
केएल राहुल ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर यह हैरतअंगेज कैच पकड़ा। मोहम्मद सिराज ने लेग स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद फेंकी और मिराज उसे फाइन लेग बाउंड्री से बाहर भेजना चाहते थे। इसके बाद दिखा राहुल का एक्शन जिन्होंने लेग स्टंप पर यानी अपनी बाईं ओर बेहतरीन डाइव लगाई और कैच पकड़ा। उनके इस कैच का वीडियो देख आप भी खुद को यह कहने से रोक नहीं पाएंगे ‘वाह…’!
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=05b76638-2735-49d9-aa3a-808d399bee6e&ig_mid=A9996D02-4E85-4F1C-9A1A-C633DFFB287E
सैंटनर ने पकड़ा था शानदार कैच
राहुल का यह बेहतरीन कैच, कैच ऑफ द टूर्नामेंट का भी एक कंटेन्डर हो सकता है। इससे पहले बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले में मिचेल सैंटनर ने शानदार कैच पकड़ा था। उन्होंने अपने पीछे भागते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा था। उनके कैच को खुद आईसीसी ने भी Catch of the Tournament का कंटेन्डर बताया था।
इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए थे। बांग्लादेश के लिए शाकिब आज नहीं उतरे और नजमुल हुसैन शांतो ने कप्तानी की और टॉस जीता। उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले विकेट के लिए तन्जिद हसन और लिट्टन ने 93 रन जोड़े। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारतीय टीम की नजरें यहां जीत का चौका लगाने पर हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते थे।