IND Vs ENG 4th Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 219/7
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जा रहा है। रांची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन पहली पारी में टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए है। दूसरे दिन भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 353 रन बनाया है।
Stumps on the opening day in Ranchi!
2⃣ wickets in the final session for #TeamIndia as England move to 302/7
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zno8LN6XAI
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
मैच का ताजा अपडेट
रांची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल इंग्लैंड के गेंदबाजों को नाम रहा है। पहली पारी में दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 7 झटके दिए। यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में दूसरे दिन अर्धशतक नहीं लगा पाया है। फिलहाल मैच पर इंग्लैंड टीम की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। फिलहाल भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद है। दूसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए।
आकाश दीप का ड्रीम डेब्यू
रांची टेस्ट मैच में बिहार के खिलाड़ी आकाश दीप ने भारत के 313 टेस्ट खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया में डेब्यू किया है। यह खिलाड़ी के लिए ड्रीम डेब्यू की तरह है। उन्होंन शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है। जब इंग्लैंड का स्कोर 47 रन था, तब आकाश दीप ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटके और इंग्लैंड की पारी को संकट में डाल दिया। बाद में तेज गेंदबाज ने जैक क्रॉली को भी 42 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इस शानदार गेंदबाजी के कारण वह काफी सुर्खियों में आ गए हैं। आकाश ने अभी तक 17 ओवर गेंद कराई है, जिसमें उन्होंने 70 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। खिलाड़ी अपने इस डेब्यू से काफी खुश हैं, उन्होंने कल कैमरे के सामने आकर अपनी इस खुशी को व्यक्त भी किया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.