वनडे विश्व कप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमें 5-5 मैच खेल चुकी है। जहां एक तरफ भारतीय टीम ने अपने सभी पांचों मैच जीते है तो वहीं इंग्लैंड टीम को पांच में से महज एक मुकाबले में ही जीत मिल पाई है। इंग्लैंड के लिए इस बार का विश्व कप बेहद निराशा भरा रहा है। पिछले विश्व कप की विजेता टीम का ऐसा प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान है। अफगानिस्तान जैसी टीम भी इस विश्व कप में इंग्लैंड को हरा चुकी है।
20 साल से नहीं जीता भारत
आपकों बता दें, विश्व कप में 20 साल से भारतीय टीम इंग्लैंड से नहीं जीता पाई है ऐसे में आज टीम इंडिया के पास इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार विश्व कप में इंग्लैंड को साल 2003 में हराया था उसके बाद से या तो मैच टाई हुआ या फिर इंग्लैंड ने जीता। साल 2011 के विश्व कप में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तब मैच टाई हो गया था तो वहीं, साल 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड ने बाजी बारी थी। अब रोहित शर्मा के पास इन हार का बदला लेने का सुनहेरा मौका है।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
बात अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की करें तों, वनडे क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच 106 वनडे मैच खेले गए है जिसमें 57 भारत और 44 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। इसके तीन मैच बेनतीजा और दो मैच टाई रहे हैं। इसके अलावा बात अगर विश्व कप में दोनों टीमों के आंकड़ो की करें तो, विश्व कप इतिहास में ये दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने हुई है जिसमें से 4 में इंग्लैंड और 3 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक मैच टाई रहा है। मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो टीम इंडिया का इंग्लैंड पर पलड़ा भारी है लेकिन फिर भी टीम इंडिया इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।