IND Vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ बना दिया ‘महारिकॉर्ड’

GridArt 20240307 162617286

भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर उनकी कमर तोड़ने के काम किया है। एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते दिखाई दे रही इंग्लिश टीम ने कुलदीप यादव के सामने घुटने टेक दिए।

कुलदीप ने पांच विकेट लेकर एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम किया जो आज से पहले कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था। बता दें कि कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 15 ओवर की गेंदबाजी की थी। इसमें उन्होंने 72 रन देकर 5 विेकेट हासिल झटके थे। कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 218 रन पर समेट दिया था।

कुलदीप यादव ने किया बड़ा कारनामा

पहले टेस्ट की पहली पारी में जैसे ही कुलदीप यादव ने कप्तान बेन स्टोक्स को विकेट हासिल किया, उसी के साथ वह भारत के पहले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पचास या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। यानी कुलदीप यादव भारत के लिए टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट में पचास या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव से पहले यह कमाल कोई भी दूसरा भारतीय बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर नहीं कर पाए थे।

https://x.com/ICC/status/1765686515261124627?s=20

कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे अंग्रेज

धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन जैक क्रॉली को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। क्रॉली ने 108 गेंदों पर 79 रन की नियंत्रित पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। कुलदीप यादव ने अंग्रेजों को अपनी फिरकी में फंसते हुए पांच विकेस हासिल किए थे।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1765644629108551701?s=20

कुलदीप यादव ने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जैक क्रॉली के रूप में बड़े विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पांचवें टेस्ट की पहली पारी में खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया था।

अश्विन ने 100वें टेस्ट में किया कमाल

कुलदीप यादव के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों का पवेलियन भेजा था। कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने मिलकर 9 विकेट हासिल किए थे। दोनों ने मिलकर इंग्लिश बल्लेबाजों को सांस लेने तक का समय नहीं दिया था और एक-एक करके विकेट चटकाते गए। जिसके चलते इंग्लैंड पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अश्विन और कुलदीप यादव ने मिलकर इंग्लैंड के बड़े स्कोर के सपने को चकनाचूर कर दिया।

https://x.com/BCCI/status/1765678458456203364?s=20

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.