IND Vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट में किया कमाल, मैदान से जाते-जाते भी जीत लिया दिल

GridArt 20240307 161409713

भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज का यह पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। धर्मशाला में यह मुकाबला हो रहा है। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे। इस मैच की पहली पारी में अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए। अपने 100वें टेस्ट में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया। इसके बाद अपने एक रिएक्शन से उन्होंने दिल जीत लिया। इस पारी में कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके और भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जो गेंदबाज बेस्ट परफॉर्मर होता है वो मैदान से जाते वक्त गेंद को हवा में उठाकर दर्शकों का अभिवादन करता है।

रविचंद्रन अश्विन ने जीता दिल

इस पारी में जब इंग्लैंड की टीम 218 रन पर ढेर हो गई तो कुलदीप यादव पारी के बेस्ट गेंदबाज थे। परंपरा के मुताबिक उन्होंने मैदान से जाते-जाते गेंद अपने हाथ में ले रखी थी। मगर अश्विन का यह 100वां टेस्ट था और उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए तो कुलदीप ने गेंद अश्विन को सौंपी और कहा कि वह गेंद लेकर दर्शकों का अभिवादन करें। लेकिन अश्विन ने यहां सभी का दिल जीता और गेंद वापस कुलदीप को दी और कहा कि आप बेस्ट परफॉर्मर हैं और आप ही गेंद को उठाएं और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करें।

https://x.com/BCCI/status/1765678458456203364?s=20

अश्विन-कुलदीप ने लिए 9 विकेट

रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने इस पारी में मिलकर 9 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने चार विकेट लिए और कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल लिया। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया और इस तरह सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। इंग्लैंड के लिए पारी में 79 रन बनाकर जैक क्रॉली टॉप स्कोरर रहे।

https://x.com/BCCI/status/1765670502066991511?s=20

इंग्लैंड की पारी डगमगाई

इंग्लैंड की टीम इस मैच में पहले खेलने उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी रही और ओपनिंग करने आए बेन डकेट व जैक क्रॉली ने 64 रन जोड़े। फिर दूसरे सेशन में टीम का स्कोर एक वक्त पर 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन था। यहां से पारी एकदम डगमगा गई और 43 रन में ही टीम के 7 विकेट गिर गए। 183 पर टीम का स्कोर था 8 विकेट। 9वें विकेट के लिए बेन फोक्स और शोएब बशीर ने 35 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद 218 पर पूरी टीम सिमट गई। इस पिच को कहा जा रहा था पेसर की मददगार होगी, मगर यहां भी स्पिनर्स का जलवा दिखा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.