Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs ENG: शुभमन गिल बने ‘सुपरमैन’, उड़ते हुए पकड़ा नामुमकिन कैच; Watch Video

20240307 162211

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच गुरुवार 7 मार्च से शुरू हो गया है। इस मुकाबले में पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम। पहले खेलते हुए ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 64 रन की अच्छी शुरुआत की। उसके बाद कुलदीप यादव अपना स्पेल लेकर आए और उन्होंने 27 के स्कोर पर डकेट को पवेलियन भेज दिया। इस विकेट में जितना योगदान कुलदीप यादव की बॉलिंग का रहा। वहीं फील्डिंग में शानदार कैच पकड़ने वाले शुभमन गिल का भी उतना ही बड़ा योगदान रहा।

https://x.com/BCCI/status/1765614561829282062?s=20

इस कैच को गिल ने पीछे भागते हुए और एकदम सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए पकड़ा। गिल के इस कैच का वीडियो बीसीसीआई ने भी ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने ही दूसरा व तीसरा विकेट लिया। इंग्लैंड के टॉप 3 बल्लेबाज कुलदीप का शिकार बने।