IND vs ENG: गयाना में इंग्लैंड की खटिया खड़ी कर देंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, रिकॉर्ड देखकर ही कांप जाएंगे अंग्रेज

GridArt 20240626 164919999

IND vs ENG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में कुछ ही दिन बचे हैं। 29 जून को बारबाडोस में खिताब के लिए जंग होगी। लेकिन इससे पहले 27 जून को टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड (IND vs ENG) का सामना करने वाली है। गयाना के मैदान पर दोनों टीमें फाइनल के टिकट के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी, जो कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि इस मैदान पर टीम के चार खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो चार खिलाड़ी जो IND vs ENG सेमीफाइनल मैच में धमाल मचाने वाले हैं?

IND vs ENG मैच में धमाल मचा सकते हैं टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी गयाना का प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। इस मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी। इस मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।

गयाना में भारत ने तीन टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो मैच उसके नाम रहे और एक मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इस बीच चार खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी।

भारत के लिए अच्छी बात यह ही कि ये चारों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में मौजूद हैं। ऐसे में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भी ये खिलाड़ी अपना डंका बजा सकते हैं।

विराट कोहली

सबसे पहले खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है।

छह मैच की छह पारियों में वह चार बार दहाई अंक का आंकड़ा छूए बिना आउट हो गए। इस दौरान वह दो बार गोल्डन डक आउट हुए। लेकिन गयाना में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाज का डंका बजाया है।

जब आखिरी बार साल 2019 में उन्होंने इस मैदान पर खेला था तो उनके बल्ले से 59 रन बनाए थे। ऐसे में अब विराट कोहली के पास फ़ॉर्म में वापसी करने का सुनहरा मौका है।

इन दो बल्लेबाजों का भी बज सकता है डंका

धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत और टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी इस मैदान पर तूती बोलती है। इन दोनों बल्लेबाजों ने भी प्रोविडेंस स्टेडियम में तूफ़ानी बल्लेबाजी की है।

साल 2019 में जब टीम इंडिया का गयाना में वेस्टइंडीज से सामना हुआ था तो ऋषभ पंत ने 42 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 65 रन जड़े थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और चार ही छक्के देखने को मिले।

पिछले साल भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट और पांच मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस टी20 सीरीज के दो मैच गयाना में हुए थे।

इसमें से एक मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाज ने खूबन आग उगली और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 83 रन जमाए। लिहाजा, IND vs ENG मैच में भी उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद की जा सकती है।

यह गेंदबाज बनेगा इंग्लैंड के लिए काल

जहां बल्लेबाज में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी, वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिल सकता है। गयाना में उनकी फिरकी गेंदें भारतीय टीम के अक्सर काम आती है।

यहां उन्होंने तीन विकेट ससफलताएं हासिल की है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह शानदार लय में दिखे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि IND vs ENG मैच में कुलदीप यादव बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.