IND Vs NED: मैच से पहले रिप्लेसमेंट का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड का नौवां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पूर्व नीदरलैंड की टीम में एक बड़ा बलवाव हुआ है। चोटिल तेज गेंदबाज रयान क्लेन को 15 सदस्यीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह पर युवा बल्लेबाज नोआ क्रॉस को अंतिम मुकाबले के लिए प्लेइंग ग्रुप में शामिल किया गया है।
नोआ क्रॉस ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक महज एक वनडे मुकाबला खेला है। इस बीच उनके बल्ले से एक पारी में 7.00 की एवरेज से सात रन निकले हैं। टीम में कोई बदलाव से पहले इवेंट के टेक्निकल कमेटी से मंजूरी लेनी पड़ती है, जो कि गुरुवार को कमिटी ने मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है अब वह भारत के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं।
🚨Netherlands replacement named ahead of India clash as pacer Ryan Klein is ruled out of #CWC23.
Details 👇https://t.co/lwLtLQAstE
— ICC (@ICC) November 9, 2023
क्लेन वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए महज एक मुकाबला खेलने में कामयाब हो पाए थे। उनका यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इस मैच में उन्होंने कुल सात ओवरों की गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई।
सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है निरदलैंड:
वर्ल्ड कप की रेस से नीदरलैंड की टीम बाहर हो चुकी है। भारत के खिलाफ उसका अगला मुकाबला महज एक औपचारिक मुकाबला है। टूर्नामेंट के 40 मुकाबले बीत जाने के बाद नीदरलैंड की टीम ने कुल आठ मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें दो मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि छह मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अंकतालिका में वह चार अंको (-1.635) के साथ सबसे निचले पायदान पर काबिज है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.