भारतीय टीम रविवार 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा मुकाबला खेलने उतरेगी। उससे पहले हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर पहले से ही टीम इंडिया का मैनेजमेंट टेंशन में था। वहीं अब दो और खिलाड़ियों के लेकर बुरी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सूर्यकुमार यादव प्रैक्टिस के दौरान कलाई पर गेंद लगने से चोटिल हो गए। वहीं भारत के विकेटकीपिंग और ओपनिंग के विकल्प ईशान किशन को लेकर भी बुरी खबर सामने आई।
सूर्या और ईशान ने बढ़ाई टेंशन!
एएनआई की रिपोर्ट में पता चला कि जिस वक्त सूर्या थ्रोडाउन एक्सपर्ट के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे उस वक्त गेंद उनकी कलाई पर लगी। इसके बाद सूर्या दर्द में दिखे और उन्हें मैदान छोड़कर प्रैक्टिस सेशन से बाहर भी जाना पड़ा। फिर कुछ वक्त बाद खबर सामने आई कि टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी ईशान किशन के सिर के नीच के हिस्से में मधुमक्खी ने काट लिया। इसके बाद ईशान तुरंत मैदान छोड़कर भागे। हालांकि, रिपोर्ट में फिर यह बताया गया कि ईशान किशन ठीक हैं।
सूर्यकुमार यादव पर अपडेट?
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो चोट की जानकारी के कुछ देर बाद मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। डॉक्टरों ने उनकी देखरेख की और बताया कि उन्हें फिलहाल एक्स रे या स्कैन के लिए नहीं ले जाया जाएगा। बताया गया कि, चोट पर आईस पैक और कुछ दवाएं लेने के बाद सूर्या को आराम मिल गया है। अभी हालांकि, इसको लेकर किसी ऑफिशियल अपडेट का इंतजार है। फिलहाल सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर)।