Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs NZ: भारत की जीत पर पाकिस्तान में जश्न! कहा- ‘अब्बू जीत गए’… सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात

BySumit ZaaDav

नवम्बर 16, 2023
GridArt 20231116 184234812

भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को धूल चटा दिया है। भारत ने कीवी टीम को 70 रन से हराकर न सिर्फ फाइनल में प्रवेश कर लिया है, बल्कि 2019 के सेमीफाइनल में हार का बदला भी पूरा कर लिया है। इस मुकाबले में भारत की ओर से दो शतकवीर बने, जबकि मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके हैं। भारत के इस मुकाबले जीतने के बाद सिर्फ भारत में ही जश्न नहीं मनाया जा रहा है। बल्कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से पाकिस्तान को ट्रोल किया जा रहा है। भारत की जीत के बाद पाकिस्तान पर खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं।

‘भारत की जीत पर पाकिस्तान में जश्न’

सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत से पाकिस्तान काफी खुश है। भारत की जीत से पाकिस्तान में जश्न मनाए जा रहे हैं। पाकिस्तान यह सोचकर जश्न मना रहा है कि उसके अब्बू की जीत हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य मीम्स में अजय देवगन की एक मूवी का सीन दिखाया जा रहा है। इस सीन में अजय देवगन को मोहम्मद शमी दिखाया गया है, शमी आ रहे होते हैं और वहां मौजूद सभी लोग शमी को प्रणाम कर रहे होते हैं। जो लोग प्रणाम कर रहे होते हैं, उन्हें कीवी बल्लेबाज बताया गया है। फैंस भी इन मीम्स पर खूब कमेंट बाजी कर रहे हैं।

https://twitter.com/immense18_v/status/1724850437516620013?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1724850437516620013%7Ctwgr%5E3a2d771a86dd91613fa62219acd6363697641127%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-nz-memes-viral-on-social-medial-india-victory-odi-world-cup-2023%2F443085%2F

‘मीम्स में शमी बने शाहरुख खान’

सोशल मीडिया पर एक अन्य मीम्स में मोहम्मद शमी को शाहरुख खान जैसा दिखाया गया है। मोहम्मद शमी 7 विकेट लेने के बाद शाहरुख खान की तरह ड्रेसिंग रूम में एंट्री मारते हैं। इस मीम्स में शाहरुख सभी फैंस को फ्लाइंग किस देते हुए दिखाई पड़ते हैं। वायरल मीम्स में बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी का हाल भी शाहरुख खान की तरह है, उनका एटीट्यूड भी 7 विकेट लेने के बाद ऐसा ही होगा। बता दें कि भारत अब इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेलने वाला है। भारत यह मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ खेलने वाला है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *