IND Vs NZ: हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट को लेकर पूर्व दिग्गज की सलाह, ये बताया बेस्ट ऑप्शन

GridArt 20231021 132702631

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा के सामने हार्दिक की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है ये बड़ा चुनौती भरा होगा। इसको लेकर कई दिग्गज भी अपनी-अपनी राय दे चुकें हैं।

ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि, रोहित शर्मा को अब प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करने चाहिए। पहला हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव और दूसरा शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। अब एक और दिग्गज ने हार्दिक के रिप्लेसमेंट को लेकर रोहित शर्मा को सलाह दी है।

आकाश चोपड़ा की रोहित शर्मा को सलाह

हार्दिक पांड्या का न्यूजीलैंड मैच के खिलाफ न खेलना मतलब अब प्लेइंग इलेवन में चेंज। ये रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्किल होगा लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आकाश चापड़ा का मानना है कि, टीम इंडिया के गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाते है, ऐसे में अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जाना चाहिए। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह मोहमम्द शमी को लाना चाहिए।

22 अक्टूबर को होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच

भारतीय टीम का विश्व कप 2023 में पांचवां मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में दर्शकों को अब एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पॉजिशन के लिए भी इन दोनों टीमों के बीच जंग होगी। फिलहाल दोनों टीमों के 8-8 प्वाइंट्स है लेकिन रनरेट के हिसाब से न्यूजीलैंड पहले और टीम इंडिया दूसरे पायदान पर मौजूद है।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts