विश्व कप 2023 में आज पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही विराट के वनडे इंटरनेशनल में 50 शतक भी पूरे हो गए है।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में शानदार शतक जड़ा है। अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली है। भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी तेज की। हालांकि रोहित अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। रोहित के बल्ले से 47 रन निकले। वहीं, शुभमन गिल को क्रैम्प हुए और उनको 79 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। लेकिन फिर मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रनरेट को गिरने नहीं दिया। आखिर में केएल राहुल ने भी तेज पारी खेली। राहुल ने 30 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली।
वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टिन साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट अपने नाम किया। बाकि कोई कीवी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
अब न्यूजीलैंड के सामने जीतने के लिए 398 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य है। भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने ये लक्ष्य कीवी टीम के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है। यहां से मैच जीतते ही भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी।