विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। अभी तक विराट एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 259 रन बना चुकें हैं। पिछले मैच में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। ये उनके वनडे इंटरनेशनल में 48वां शतक था। वहीं आज के मैच में विराट कोहली एक खास कार्तिमान अपने नाम करने के बेहद करीब है।
सचिन के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली एक नया मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया था। अब विराट वनडे इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड से महज एक शतक पीछे है। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट शतक लगा देंते है तो वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम भी 49 शतक हो जाएंगे और वे वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक लगाने वाले सचिन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
वहीं, दूसरी तरफ विराट के सामने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड भी है जिसको वे तोड़ सकते हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट 88 रन बना लेते है तो वे वनडे इंटरनेशनल में रनों के मामले में जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे। वनडे इंटरनेशनल में जयसूर्या के नाम 13,450 हैं तो वहीं विराट के नाम 13,342 हैं। विराट कोहली से एक बार फिर टीम इंडिया को ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से 20 साल से नहीं जीता भारत
बता दें, आईसीसी टूर्नामेंट्स में 20 साल से भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। आखिरी बार भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसके बाद से लगातार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।