वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से रोमांचक जीत हासिल हुई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 191 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 30.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।
रोहित शर्मा ने बिखेरा जलवा:
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 63 गेंदों का सामना किया। इस बीच 136.50 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं छह छक्के निकले।
रोहित के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं दो छक्के निकले। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ युवा गिल 11 गेंद में 16, विराट कोहली 18 में 16 और केएल राहुल 29 गेंद में नाबाद 19 रन का योगदान देने में कामयाब रहे।
नहीं चले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज:
मौजूदा समय में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की चारो तरफ सराहना हो रही है, लेकिन भारत के खिलाफ वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए। ग्रीन टीम को जो दो सफलता हाथ लगी उसमें शाहीन अफरीदी ने दो और हसन अली ने एक सफलता प्राप्त की।
191 रन बनाने में कामयाब हुई थी पाकिस्तान:
इससे पहले अहमदाबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम रहे। उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद में 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान 49 रन का योगदान देने में कामयाब हुई थे।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा:
अहमदाबाद में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा क्रमशः दो -दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। शार्दुल ठाकुर ने भी गेंदबाजी की, लेकिन वह कोई सफलता प्राप्त करने में नाकामयाब रहे।
भारत का रिकॉर्ड बरकार:
वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड बरकरार है। ग्रीन टीम को वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह आज इस परंपरा को तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार आठवीं जीत है।