IND Vs PAK: ‘बाबर अपने लिए खेलते हैं…,’ भारत-पाकिस्तान मैच के बीच दिग्गज का बड़ा बयान

GridArt 20231014 173743439

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान को शुरुआती दो झटके लगने के बाद कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टिक गए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप भी की। 57 गेंदों पर बाबर ने अपना पचासा पूरा किया और अगली गेंद पर वह आउट हो गए। इस दौरान उनको लेकर भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान दिया।

बाबर आजम के आउट होने के बाद कमेंट्री पर आए भारतीय टीम पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह। उन्होंने बाबर और रिजवान को लेकर बड़ा बयान दिया। भज्जी ने जहां मोहम्मद रिजवान को लेकर उनकी तारीफ की। वहीं बाबर आजम को लेकर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। भज्जी ने बड़ा दिया और कहे दिया कि बाबर अपने लिए खेलते हैं। भज्जी का यह कमेंट स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान सुना गया।

‘अपने लिए खेलते हैं बाबर’

हरभजन सिंह ने कहा कि, मोहम्मद रिजवान तगड़ा खिलाड़ी है। उसे देखकर लगता है कि वह टीम के लिए खेलता है और अपने स्कोर की फिक्र नहीं करता। वहीं बाबर आजम का मुझे लगता है कि कभी-कभी वह अपने लिए खेलने लगते हैं। हरभजन सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया। इस पारी में भारत के खिलाफ बाबर ने 50 और रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली।

बाबर आजम की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला पचासा लगाया। वह इससे पहले भारत के खिलाफ कभी कुछ खास नहीं कर पाए थे। आज वह सेट नजर आ रहे थे तो मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर उनकी बड़ी पारी खेलने के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts