वनडे विश्व कप 2023 में वो पल आ गया है जिसका हर क्रिकेट प्रेमी इंतजार करता है। आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। मैच दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप में अभी तक दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर शानदार लय में है। आज के मैच में टॉस की अहम भूमिका होने वाली है तो आइए जानते है कैसा होगा अहमदाबाद का मौसम और पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगी मदद।
ऐसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम
जानकारी के अनुसार आज अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मैच से पहले बताया जा रहा था कि, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है लेकिन फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि मैच पर बारिश का कोई साया न रहे और वे पूरे मैच का आनंद उठा सकें।
ऐसी है अहमदाबाद की पिच
अहमदाबाद की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए सही मानी जाती है। इस मैदान पर अभी तक 29 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए है, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैचों में और चैज करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। जैसे-जैसे समय बढ़ता जाएगा ओस बढ़ती जाएगी और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी दिक्कत आ सकती है। जिसको लेकर मैच में आज टॉस की अहम भूमिका होने वाली है जो भी टीम टॉस जीत जाती है तो वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
विश्व कप में पाक पर भारी टीम इंडिया
वनडे विश्व कप इतिहास में भारतीय टीम हमेशा से ही पाकिस्तान टीम पर हावी रही है। अभी तक विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए है और सातों में ही टीम इंडिया ने बाजी मारी है। जहां एक तरफ आज पाकिस्तान इस इतिहास को बदलना चाहेगी तो वहीं टीम इंडिया विश्व कप में जीत का अंतराल 8-0 करना चाहेगी।