Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ‘Good News’, क्या शुभमन गिल की होगी टीम में वापसी?

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 12, 2023
GridArt 20231012 191954087

भारत विश्व का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस मैच को लेकर करोड़ों फैंस का एक सवाल है कि क्या इस मैच में डेंगू से जूझ रहे भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल खेलते दिखेंगे या फिर नहीं। गिल विश्व कप के शुरुआती दोनों मुकाबले में प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नहीं थे, ऐसे में फैंस लगातार यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या गिल पाकिस्तान के खिलाफ वापसी कर सकते हैं, या फिर इस मैच से भी बाहर रहेंगे। चलिए हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं।

क्या फैंस का इंतजार होगा खत्म

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने कि लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। रोहित की सेना के साथ शुभमन गिल भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचते ही फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। अहमदाबाद पहुंचने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल नेट प्रैक्टिस करते देखे गए हैं। गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस करना अच्छा संकेत है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल अगले मुकाबले में खेलते दिख सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से यह जानकारी सामने नहीं आई है।

मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम

बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर अहमदाबाद में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सचिन तेंदुलकर भी मैच देखने के लिए आएंगे। वहीं, अपनी आवाज से लोगों के रूह कंपा देने वाले सिंगर अरिजीत सिंह भी स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *