एशिया कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी के क्रम पर फैंस के बीच आम तौर पर अटकलों का दौर जारी था। टीम इंडिया में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की भरमार ने बैटिंग ऑर्डर पर एक जोरदार बहस छेड़ दी थी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टीम प्रबंधन के स्पष्ट करने के बाद अब बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह तैयार कर दिया गया है।
ईशान किशन की एंट्री तय
दरअसल ईशान किशन लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं और विराट कोहली शुभमन गिल एवं रोहित शर्मा सीधे हाथ के बल्लेबाज हैं।टीम इंडिया के इस टॉप बैटिंग ऑर्डर को लेफ्ट राइट के संयोग से व्यवस्थित करने के फेर में बल्लेबाजी के नए नए समीकरण पेश किए जा रहे थे। ऐसी अटकलों के बीच टॉप ऑर्डर पर अब टीम प्रबंधन ने अपना रुख लगभग स्पष्ट कर दिया है।
राहुल के चोटिल होने से बढ़ी परेशानी
टॉप ऑर्डर के केएल राहुल चोट के चलते खेलने में असमर्थ हैं। लिहाजा उनकी जगह ईशान किशन को विकेट कीपिंग के साथ एक बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन ओपन बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी मार चुके हैं। इस लिहाज से उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर अटकलों का दौर जारी था। ईशान को टॉप ऑर्डर में खिलाने से विराट कोहली के ऑर्डर में बदलाव किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी पर अब तक ये सिर्फ़ अटकल ही रही। रोहित और शुभमन का ओपन करना लगभग तय है ऐसे में मध्य क्रम में ईशान किशन को आजमाना उचित रहेगा ।क्योंकि आगामी विश्वकप के मद्देनजर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली को उनके ऑर्डर से अलग नहीं किया जा सकता।
इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे कोहली
लिहाजा विराट कोहली नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे। रही बात ईशान किशन की तो वे पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चौथे या पांचवें नंबर पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन 25 अगस्त से 29 अगस्त तक बेंगलुरु के शिविर में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी करते देखे गए हैं। इसके अलावा एशिया कप के अभ्यास सत्र में भी ईशान निचले क्रम में बैटिंग करते नजर आए हैं।
कप्तान रोहित टॉप ऑर्डर में बदलाव पर राजी नहीं
कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट शुभमन, रोहित, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नंबर से किसी भी सूरत में छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं। इसका उन्होंने एशिया कप के टीम ऐलान के दौरान भी किया था। ऐसे में इशान किशन नए रोल में नजर आ सकते हैं।