IND Vs PAK: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को धोया, अंबाती रायडू और यूसुफ पठान ने खेली तूफानी पारी

GridArt 20240714 125453504

क्रिकेट के मैदान पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को रौंद डाला। रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम ने 19.1 ओवर में शानदार जीत दर्ज की। इस तरह फाइनल जीतकर इंडिया एक बार फिर चैंपियन बन गई है।

अंबाती रायडू ने खेली तूफानी पारी

इंडिया चैंपियंस की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनर अंबाती रायडू ने तूफानी पारी खेली। रायडू ने शानदार फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 30 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के ठोक 166.67 के स्ट्राइक रेट से 50 रन जड़े। हालांकि दूसरे ओपर रॉबिन उथप्पा कुछ खास नहीं कर सके। वह महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे सुरेश रैना 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारतीय टीम को दो बड़े झटके 3 ओवर के अंदर 38 रन पर ही लग गए, लेकिन इसके बाद गुरकीरत सिंह मान ने मोर्चा संभालते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की। चौथे नंबर पर उतरे मान ने 33 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का जमाकर 34 रन बनाए। इसके बाद 12वें ओवर में अंबाती रायडू का विकेट गिर गया।

यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कूटा

तब भारत के लिए चुनौती बड़ी हो गई, लेकिन यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। छठे नंबर पर उतरे यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के कूट 187.50 के स्ट्राइक रेट से 30 रन ठोक डाले, लेकिन 19वें ओवर में उनका विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई। इसके बाद यूसुफ के भाई इरफान पठान ने आखिरी ओवर में 4 गेंदों में 5 रन बनाकर इंडिया चैंपियंस को जीत दिलाई। कप्तान युवराज सिंह ने भी दूसरे छोर से मोर्चा संभाले रखा। वह 22 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

इन गेंदबाजों ने दिखाया जलवा

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया। अनुरीत सिंह ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं विनय कुमार ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1, पवन नेगी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 और इरफान पठान ने 3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट चटकाया। हरभजन सिंह ने एक ओवर में 8 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान दिया। कामरान अकमल 24, शरजील खान 12, शोएब मकसूद 21, कप्तान यूनिस खान 7, आमिर यामीन 7 रन बनाकर आउट हुए। मिस्बाह उल हक 18 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। शाहिद अफरीदी ने नाबाद 4 और सोहेल तनवीर ने 9 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट आमिर यामीन ने लिए। उन्हें दो विकेट मिले। वहीं सईद अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक को एक-एक विकेट मिला।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts