IND Vs PAK: 2024 में दो बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत! टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी हो सकता है महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बात करें तो दोनों देशों के तनाव की वजह से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध ठंडे बस्ते में पड़े हैं। वहीं दोनों टीमों की भिड़ंत सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही होती है। हर किसी की नजरें जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर टिकी हैं। इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आकर्षण का केंद्र होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इस साल क्रिकेट फील्ड पर ही जनवरी-फरवरी में भी दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं।
जी हां सीनियर टीमें जून में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ सकती हैं। जबकि भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमें 19 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भिड़ सकती हैं। हालांकि, भारत और पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए ए और डी अलग-अलग ग्रुप में हैं। इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और चार-चार टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट के पहले चरण में ग्रुप ए की टीमें डी से और ग्रुप बी की टीमें ग्रुप सी की टीमों से भी भिड़ेंगी।
https://x.com/nAvEed_2233/status/1704443467252855238?s=20
कैसे हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?
ग्रुप ए में भारतीय टीम बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए के साथ है। जबकि ग्रुप डी में पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल की टीमें मौजूद हैं। नॉकआउट में A3 (ग्रुप ए की तीसरे नंबर की टीम) और D1 (ग्रुप डी की पहले नंबर की टीम), A1 और D2, A4 और D4, A2 और D3, A1 और D3, A2 और D1 व A3 और D2 की टीमें भिड़ेंगी। अगर भारत ग्रुप ए में नंबर 1 पर रहा और पाकिस्तान डी में नंबर 2 पर रहा तो 30 जनवरी को महामुकाबला हो सकता है। वहीं अगर भारत दूसरे और पाकिस्तान पहले पर रहा तो 3 फरवरी को भिड़ंत हो सकती है।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1734177201355128892?s=20
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगी भिड़ंत!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत न्यू यॉर्क में हो सकती है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार 8-9 जून को दोनों टीमें भिड़ सकती हैं। हालांकि, अभी आईसीसी की तरफ से ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। यहां भी लीग स्टेज में तो दोनों टीमें भिड़ ही सकती हैं। साथ ही 20 टीमों वाले वर्ल्ड कप में नॉकआउट के दौरान भी भारत-पाक मैच हो सकता है। अभी फैंस को फिलहाल तय तारीखों का इंतजार है कि कब-कब दोनों टीमें और कहां-कहां भिड़ सकती हैं।