Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs PAK: पाकिस्तानियों के सामने जय श्री राम की धुन से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, फैंस ने खास अंदाज में किया टीम इंडिया को चीयर

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 15, 2023
GridArt 20231015 123439968

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। 1 लाख 30 हजार दर्शकों की कैपेसिटी वाला स्टेडियम भारतीय फैंस से भरा हुआ है। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बीच पूरा स्टेडियम जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे 1 लाख 30 हजार दर्शक जब एक साथ जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, यह माहौल देखने योग्य था।

राम की भक्ति में मग्न हुए फैंस

भारत पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में जय श्री राम का गाना बजा दिया गया। इसके बाद सभी दर्शक एक साथ जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इसे देख दिल बाग-बाग हो गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा स्टेडियम एक साथ जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं, यह माहौल मन मुग्ध कर देने वाला था। इस वीडियो को देखने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम का माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *