IND Vs PAK: पाकिस्तान की टीम 191 पर ढेर, 36 रन पर गंवा दिए आखिरी 8 विकेट

GridArt 20231014 172636045

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उसके बाद पाकिस्तान के शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरे। फिर रिजवान और बाबर ने 82 रनों की पार्टनरशिप की तीसरे विकेट के लिए की। लेकिन उसके बाद पूरी पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

भारत को टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा मैच भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा सभी ने 2-2 विकेट झटके। पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर ही खेल पाई। बाबर आजम 50 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर रहे।

36 रन पर पाकिस्तान ने गंवाए 8 विकेट

इस पारी में एक वक्त पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। 155 के स्कोर तक पाकिस्तान के सिर्फ दो विकेट गिरे थे। लेकिन इसके बाद जैसे ही मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम को 50 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। फिर एक के बाद एक पाकिस्तान के बल्लेबाज वापस पवेलियन लौटते गए। देखते ही देखते पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

अंतिम 8 विकेट पाकिस्तान ने 36 रन में ही गंवा दिए। 155 पर दो विकेट थे और 191 पर पूरी पाकिस्तानी टीम सिमट गई। पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने विकेट झटका। इसके बाद फिर यह सवाल उठता है कि क्या मोहम्मद शमी को होना चाहिए था। इसको लेकर मैच की शुरुआत से ही बड़ा डिबेट जारी है। पाकिस्तान के लिए 11 में 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.