टी-20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रविवार को टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में उतरेंगे। सूर्या का आयरलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। वह 4 गेंद खेलकर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में वह 31 रन बनाकर आउट हुए। पिछले चार मैचों में सूर्या की फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है। वह इससे पहले आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ डक और केकेआर के खिलाफ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक लगाया था। सूर्या अब विश्व क्रिकेट की बड़ी चुनौती का सामना करने उतरेंगे। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गज ने उन्हें चुनौती दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेलें बड़ी पारी
पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने सूर्या को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज हैं तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आकर बड़ी पारी खेलनी चाहिए। टीओआई से बात करते हुए कामरान ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बड़े मंच और दबाव वाले खेल में खुद को साबित करने में सफल रहे हैं, लेकिन सूर्या टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज होने के बावजूद बाबर आजम के खिलाफ रन बनाने में विफल रहे हैं।
https://x.com/2for20_Nagpur/status/1797560523019690452
पाकिस्तान के खिलाफ अब तक उनका बेस्ट नहीं आया है। रोहित आईसीसी इवेंट्स में खुद को साबित कर चुके हैं, लेकिन अब सूर्या को आकर खुद को साबित करना चाहिए। सूर्यकुमार जब भी पाकिस्तान के खिलाफ आए हैं। वह खुद को साबित नहीं कर पाए। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बेहतरीन अनुभव होता है।
क्या हैं पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव पिछले तीन साल में चार बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं। हालांकि वे बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। सूर्या के 4 में से 2 मैच टी-20 वर्ल्ड कप और 2 मैच एशिया कप में थे। वह इन मैचों में 57 रन ही बना सके हैं। इसमें वह किसी भी पारी में 20 से ज्यादा रन नहीं बना सके।
https://x.com/BCCI/status/1799700313638584614
T20 इंटरनेशनल के नंबर-1 बल्लेबाज
सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उनके पास आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 861 अंक हैं। सूर्या ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में मुकाबले के बाद हाईऐस्ट रैंकिंग पॉइंट्स हासिल किए थे। उन्होंने 910 अंक प्राप्त किए। हालांकि उनके पॉइंट्स कम हुए हैं, लेकिन फिर भी वे टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। अब देखना होगा कि सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मुकाबले में अपनी छाप कैसे छोड़ते हैं।