IND Vs PAK: शुभमन गिल की हो सकती है वापसी, दिग्गज की सलाह से बढ़ जाएगा जोश!

GridArt 20231013 160536742

विश्व कप के पहले दो मैचों से डेंगू बुखार के चलते टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बाहर थे। तीसरे मैच में उनके खेलने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन जिस तरह उन्होंने नेट में वापसी की उसे देख लगने लगा है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है। भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला पाकिस्तान टीम के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। अब इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने अपने कैंसर के दिनों के याद करते हुए शुभमन गिल को सलाह दी है और उनका हौसला भी बढ़ाया है।

युवराज सिंह की गिल को सलाह

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं कैंसर के दिनों में विश्व कप खेल रहा था। मैं समझ सकता हूं डेंगू बुखार में क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। मैं कई बार इस स्थिति से गुजरा हूं। मैने शुभमन से कहा कि, अब उठ और तैयार हो जा। मुझे उम्मीद है कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जरूर खेलेंगे।”

युवराज ने बढ़ाया गिल का जोश

युवराज सिंह ने गिल को लेकर जो भी बाते कही है उनसे उन्होंने गिल का जोश बढ़ाने का काम किया है। फिलहाल जानकारी के मुताबिक, गिल अब डेंगू से उबर चुके हैं और फैंस उनको अब तीसरे मैच में मैदान पर देखना चाहते हैं।

शानदार फॉर्म में गिल

वनडे विश्व कप से पहले शुभमन गिल काफी शानदार फॉर्म में थे। बात अगर गिल की पिछली 10 वनडे पारियों की करें तो, उन्होंने 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। अब फैंस को उम्मीद है कि, तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल जरूर खेले। हालांकि, शुभमन गिल पाक के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मैदान पर उतर गए हैं। उनको मैदान पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया हैं।

तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.