IND Vs PAK: सिराज ने उखाड़ा बाबर आजम का डंडा, सन्न रह गए पाकिस्तानी कप्तान, Watch Video

GridArt 20231014 173532421

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शुरुआत की है। दो मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पारी को काफी बेहतर तरीके से संभाला और टीम को पोजिशन पर पहुंचा दिया है। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने बाबर के कप्तान को बोल्ड मार दिया है।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=83362d4f-338f-47bd-b521-76a1f786e399&ig_mid=829A1C61-0B83-46AD-870A-D354AE825AC3

50 के स्कोर पर चलते बने कप्तान

बाबर आजम ने 58 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है। वह भारत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते थे, लेकिन सिराज ने उन्हें चारों खाने चित कर दिया है। इस पारी में बाबर ने 7 चौके भी लगाए हैं। रोहित शर्मा ने 30वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई। सिराज ने ओवर की चौथी गेंद कमाल की डाली, जो बाबर को बिल्कुल समझ नहीं आई और विकेट दे बैठे।

सिराज ने तोड़ी बाबर-रिजवान की जोड़ी

यह सिराज को दूसरा विकेट है। पाकिस्तान को पहला झटका भी मोहम्मद सिराज ने ही दिया था। सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को 20 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था। इसके बाद सिराज ने दूसरा विकेट पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रूप में झटक लिया है। यह काफी बड़ा विकेट है, फैंस को उम्मीद थी कि बाबर आजम भारत के खिलाफ जरूर रन बनाएंगे, बाबर ने फैंस की उम्मीद को बरकरार रखते हुए 50 रन बनाया, लेकिन इस स्कोर को लंबा नहीं कर सका और सिराज की गेंद बर विकेट गवा दिया। बाबर और रिजवान की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे खतरनाक जोड़ी मानी जाती है। ऐसे में सिराज ने इस जोड़ी को तोड़ने का काम किया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts