टी-20 विश्व कप में अब भारत का अगला मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होना है। जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैं। इस मैच का भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को काफी दिनों से इंतजार था। इस मैच को लेकर भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी उत्सुकता जताते हुए बहुत बड़ी बात कही है। आइये जानते हैं हार्दिक ने ऐसा क्या कहा है?
पाकिस्तान के खिलाफ ‘बड़ा मैच’ खेलने को हूं उत्साहित
भारतीय क्रिकेट फैंस को 9 जून को एक बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बहुत ही मजबूत दिखाई दे रही है। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेगी। टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा है कि वह इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें बड़े मैचों में खेलना अतिरिक्त प्रेरणादायी लगता है।
https://x.com/StarSportsIndia/status/1798783812102455305
https://x.com/news24tvchannel/status/1798957858593378493
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन
टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन शानदार है। हार्दिक ने पाक के खिलाफ अब तक कुल 6 मैचों की 5 पारियों में 84 रन बनाए हैं। पाक के खिलाफ वो 7 चौके और 3 छक्के भी जड़ चुके हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। गेंदाबाजी करते हुए हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 विकेट भी हासिल किए हैं। हार्दिक एक बार फिर इस मुकाबले में गदर मचाने के लिए तैयार हैं। दर्शकों को उनके बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।