IND Vs PAK: 12 साल का इंतजार हो सकता है खत्म, रहेगी खास शर्त; फैंस के लिए आएगी बड़ी खुशखबरी

GridArt 20240721 141048970

भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने होने वाली है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है लेकिन टीम इंडिया ने पहले मना कर दिया है कि वो इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जिसके बाद एक बार फिर आईसीसी हाइब्रिड मॉडल लागू कर सकती है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। पूरे 12 साल के बाद एक बार फिर से दोनों टीमें टी20 सीरीज खेलती हुई दिखाई दे सकती है। जिसको लेकर जल्द ही बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बातचीत हो सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हो सकती है द्विपक्षीय सीरीज

दोनों देशों के खराब संबंधों के चलते न तो भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान जाती है और न ही पाकिस्तान की टीम भारत आती है। आखिरी बार इन दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में साल 2012 में खेलते हुए देखा गया था। वहीं अब एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि फिर से दोनों देशों की टीमों के द्विपक्षीय सीरीज खेली जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस मामले को लेकर जल्द ही बीसीसीआई सचिव जय शाह से बातचीत कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जब दोनों टीमें फ्री रहेंगी, तब एक सीरीज निर्धारित की जा सकती है। इसको लेकर पीसीबी अधिकारी अपनी सहमति जता चुके हैं, हालांकि अब बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पर टिप्पणी आनी बाकी है। खास शर्त ये रह सकती है कि अगर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होती है तो उसके मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे।

साल 2008 में आखिरी बार गई थी टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के संबंध बॉर्डर पर उतने अच्छे नहीं हैं। जिसके चलते टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है, चाहे आईसीसी का ही टूर्नामेंट क्यों न हो। आखिरी बार टीम इंडिया ने एशिया कप 2008 के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था।

इसके बाद दोनों के बीच आए राजनीतिक तनाव के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान का कभी भी दौरा नहीं किया। साल 2023 के एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को ही मिली थी, तब भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts