IND Vs PAK: टीम इंडिया में हो सकते हैं कुछ बदलाव! रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा अपडेट

GridArt 20231014 001842805

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगी उस पर फैंस की नजरें टिकी हैं। साथ ही टीम मैनेजमेंट के ऊपर भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए खिलाड़ियों का चयन करना महत्वपूर्ण होने वाला है। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए टीम में बदलाव करने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। सबसे खास बात उन्होंने कही कि खिलाड़ियों को इसके बारे में पहले से ही जानकारी है।

टीम इंडिया में होंगे बदलाव?

महामुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव करने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया के सामने बयान दिया। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता है और मैंने अभी तक पिच पर नजर नहीं डाली है। लेकिन कैसी भी कंडीशन हो हम खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं और कंडीशन के हिसाब से अगर हमें कुछ एक या दो बदलाव भी करने पड़े तो हम उसके लिए पहले से ही प्लान कर चुके हैं।

तीन स्पिनर्स खेलेंगे?

इतना ही नहीं कप्तान ने यह भी बताया कि इसके बारे में खिलाड़ियों को भी जानकारी है। वह बोले कि, टीम में कंडीशन के हिसाब से होने वाले बदलावों के लिए खिलाड़ियों को भी पता है। हम उन्हें पहले ही बता चुके हैं। तो मुझे नहीं लगता कि इसको लेकर कोई इश्यू बनना चाहिए। अगर हमें तीन स्पिनर की जरूरत लगी तो हम वैसे भी उतर सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आघा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.