IND Vs PAK: आज डिज्नी-स्टार की होगी बल्ले-बल्ले, 30 लाख की कमाई सिर्फ 10 सेकेंड में!

GridArt 20231014 101428644

विश्व कप 2023 में आज महामुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद के मैदान पर एक दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई देंगी। फैंस जिस पल का इंतजार सालों से कर रहे थे, आज वो समय पूरा होने वाला है। साथ में ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार की भी चांदी होना तय है। आप 10 सेकेंड के लिए डिज्नी-स्टार के ऐड रेट्स सुनकर चौंक जाएंगे। साथ में पूरे मैच के दौरान की कमाई तो एक नॉर्मल बॉलीवुड फिल्म के बजट के बराबर रह सकती है।

पिछले विश्व कप का ये था हाल

जैसा आप जानते हैं कि जब भी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट मुकाबले की बात आती है तो सारे इमोशन एक तरफ हो जाते हैं। पिछले विश्व कप यानी साल 2019 में स्टार को 100 करोड़ की कमाई भारत-पाकिस्तान मुकाबले से हुई थी। लेकिन इस बार ये आंकड़ा 150 करोड़ रह सकता है।

इस साल कमाई के टूट सकते हैं रिकॉर्ड

इस बार के एड स्लॉट के लिए 30 से 35 लाख रुपए 10 एड स्लॉट का रेट हो सकता है। अगर 5500 ही सेकेंड के एड स्लॉट रहते हैं तो 150 करोड़ का मुनाफा ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार को होना तय है। एड स्लॉट के सेकेंड इस बार बढ़ने की उम्मीद है। यानी साल 2019 के विश्व कप से 50 करोड़ ज्यादा की कमाई भारत-पाकिस्तान मैच ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार की करने जा रहा है।

साल 2019 में एड स्लॉट रेट की डिमांड कम

साल 2019 में ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार ने मैच में ऐड दिखाने के लिए 25 लाख रुपए 10 एड स्लॉट के लिए लिए थे। वहीं टोटल एड स्लॉट की बात करें तो वो रहा था 5500 सेकेंड। यानी उस विश्व कप में एड स्लॉट के जरिए 100 रुपए के करीब ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार की हुई थी।

मैच देर तक चला तो और होगा फायदा

अगर मान लीजिए मुकाबला (IND vs PAK) देर रात तक चलता है, कांटे की टक्कर रहती है तो ये आंकड़े बदल भी सकते हैं। इसलिए कमाई 150 करोड़ से ऊपर रहने की भी संभावना है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts