Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली से हुई बड़ी गलती, तस्वीरें हुईं वायरल

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 14, 2023
GridArt 20231014 151807889

वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत-पाक के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से मैदान में उतरते ही एक बड़ी गलती हो गई। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल विराट कोहली इस मैच में पुरानी जर्सी पहनकर ही मैदान पर उतर आए। जब उनका 2 ओवर के बाद जब उनका ध्यान पड़ा था तो कोहली अपनी जर्सी को लेकर इशारा करते दिखाई दिए।

विराट का जर्सी को लेकर इशारा करना कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायर होने लगी। बता दें, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नई जर्सी पर कंधे पर तिरंगे वाली पट्टी बनी है। जबकि पुरानी जर्सी पर सफेद कलर की तीन पट्टीयां है। जब मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए विराट का ध्यान अपनी जर्सी पर गया तो वे इसको लेकर इशारा करते दिखें।

टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी

मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आज भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। बता दें, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की टीम में वापसी हो गई है। तीसरे मैच में ईशान किशन को बाहर बैठाकर गिल को अंदर लाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *