विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस विश्व कप में ये दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। इस मैच को लेकर सभी के जहन में एक ही सवाल है कि अगर मैच के बीच में बारिश आ जाती है और मैच रूक जाता है तो फिर उस स्थिति में क्या होगा? क्या आईसीसी ने मैच के लिए कोई रिजर्व डे रखा है या फिर दोनों टीमो को एक-एक मिलेगा।
बारिश के लिए क्या है आईसीसी का प्लान
मैच से पहले जानकारी सामने आ रही थी कि, आज अहमदाबाद में थोड़े बादल छाए रहेंगे। जिसके बाद फैंस के मन में एक सवाल आने लगा कि, अगर बारिश आ जाती है तो क्या मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है? बता दें, अगर मैच के बीच में अगर बारिश आ भी जाती है और मैच रद्द हो जाता है तो उस स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट करना पड़ेगा। वनडे विश्व कप में सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। फिलहाल मैच में कोई बारिश की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।
भारत की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव
तीसरे मैच में पाक के खिलाफ भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। टीम के पहले दो मैचों में खेलने वाले ईशान किशन को बाहर बैठाया गया है। किशन की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। दरअसल डेंगू बुखार के चलते गिल पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे।
शुरुआती दो मैचों में गिल की जगह किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। जबकि गिल का वनडे में अभी तक काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है और गिल का ये होम ग्राउंड भी माना जाता है। आईपीएल में गिल ने इस मैदान पर गुजरात टाइटंस के काफी रन बनाए है।