IND Vs SA: फाइनल के 3 बड़े टर्निंग प्वाइंट, जो हारी बाजी को टीम इंडिया के फेवर में लाए
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को जीतकर टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। फाइनल मैच को टीम इंडिया ने 7 रन से अपने नाम किया था। एक समय मैच साउथ अफ्रीका की झोली में लग रहा था लेकिन मैच में 3 टर्निंग प्वाइंट ऐसे आए, जिनसे टीम इंडिया चैंपियन बन गई।
बुमराह का 18वां ओवर
इस मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान 15वें ओवर तक मैच अफ्रीका की तरफ था। अक्षर पटेल ने 15वां ओवर डाला था जो काफी महंगा भी रहा था, इस ओवर में ही साउथ अफ्रीका कमबैक कर चुकी थी। इसके बाद कप्तान रोहित ने अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज बुमराह पर भरोसा जताया और उनको 17वां ओवर दिया। 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने महज 2 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया था। बुमराह के इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम काफी दबाव में आ गई थी।
हार्दिक का 17वां ओवर
इस मैच में हार्दिक पांड्या को 17वां ओवर देना बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया था। क्लासेन इस मैच में काफी तूफानी पारी खेल रहे थे। इस ओवर में हार्दिक ने महज 4 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया था।
सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ना
इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंद प्वाइंट डेविड मिलर का कैच रहा था, जिसको बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा था। इस मैच को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे और क्रीज पर साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर मौजूद थे।
आखिरी ओवर करने भी हार्दिक पांड्या ही आए थे। हार्दिक की पहली ही गेंद पर मिलर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, एक समय लग रहा था कि ये गेंद छक्के देकर जाएगी लेकिन बाउंड्री पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच लेकर सबको हैरान कर दिया था। यहां पर टीम इंडिया मैच को लगभग जीत ही गई थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.