भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को भारतीय समयानुसार 8 बजे बारबाडोस में खेला जाएगा। जहां एक तरफ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं अब विश्व कप के फाइनल में ये दोनों टीमें पहली बार भिड़ने वाली हैं। वहीं सेमीफाइनल की तरह फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है। फाइनल मैच के दिन बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
फाइनल पर भी बारिश का साया
बाराबाडोस के ब्रिजटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मैच पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है। weather.com के अनुसार 29 जून को बारबाडोस में तेज हवाएं और भारी बारिश के आसार हैं। मैच के दौरान बारिश की संभावना 70 फीसदी तक है। जिसके बाद फैंस को एक बार फिर से बारिश से बाधित मैच देखने को मिल सकता है।
https://x.com/Harshjindal22_/status/1806419348573311029
https://x.com/RO45XMANAV45/status/1806556778110546080
फाइनल के लिए रिजर्व डे
आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा है। अगर 29 जून को बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो 30 जून को फाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा फाइनल मैच के लिए 190 मिनट का एक्सट्रा टाइम भी रखा गया है। बावजूद इसके अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो फिर भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
टी20 विश्व कप 2024 में अजेय दोनों टीम
इस बार विश्व कप में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया एक भी मुकाबला नहीं हारी है। जहां साउथ अफ्रीका ने 8 तो टीम इंडिया ने 7 मैच खेले हैं। टीम इंडिया का एक मैच बारिश की भेंट भी चढ़ गया था। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका विश्व कप की शुरुआत से लेकर अब तक पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है।