भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जहां भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक ठोक सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं उसके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में सेंचुरियन के मैदान पर कमाल की शतकीय पारी खेली। उनके टेस्ट करियर का यह 14वां शतक था और भारत के खिलाफ यह दूसरा शतक था।
एल्गर बने साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे बल्लेबाज
डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के सात वेन्यू पर मुकाबले खेले हैं। इन सभी वेन्यू पर अब वह शतक लगा चुके हैं। सेंचुरियन में यह उनका पहला और शायद आखिरी शतक (दूसरी पारी हालांकि बाकी है) था। एल्गर अब साउथ अफ्रीका के सभी वेन्यू जहां-जहां वह खेले हैं वहां शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। उनके पहले हर्शेल गिब्स ने सात वेन्यू पर शतक जरूर लगाए थे लेकिन वह कुल 8 वेन्यू पर खेले थे और ईस्ट लंदन में उनका शतक नहीं आया था। यानी एल्गर जहां-जहां खेले वहां साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए।
साउथ अफ्रीका की मजबूत स्थिति
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 245 पर ऑलआउट कर दिया था। जवाब में उन्हें मारक्रम के रूप में जल्दी पहला झटका लगा। लेकिन उसके बाद एल्गर एक छोर पर डटे रहे। दूसरे विकेट के लिए टोनी डी जॉर्जी के साथ 93 रनों की पार्टनरशिप उन्होंने की। वहीं चायकाल तक चौथे विकेट के लिए डेविड बेडिंगहम के साथ वह 81 रन जोड़ चुके हैं। डीन एल्गर 115 रन बनाकर नाबाद हैं।
एल्गर की आखिरी सीरीज
डीन एल्गर की यह आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के बाद उन्होंने रिटायरमेंट लेने का ऐलान पहले से ही कर दिया था। एल्गर का यानी सेंचुरियन में यह आखिरी टेस्ट मैच है। उन्होंने इसके अलावा अपने 85 टेस्ट मैच के करियर में 23 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका इस फॉर्मेट में औसत 37.85 का रहा है। उनके नाम 5000 से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं। एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 8 वनडे मुकाबले भी खेले हैं लेकिन वहां उनका कमाल नहीं दिखा।