भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार 12 दिसंबर को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। Gqeberha के सेंट जॉर्ज पार्क में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने बल्ले से कमाल किया। पर टीम इंडिया के गेंदबाज उसे इस मुकाबले में जीत नहीं दिला पाए हैं। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया और शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया और उनका सेलिब्रेट करने का अंदाज चर्चा में आ गया।
शम्सी ने क्यों निकाला जूता?
तबरेज शम्सी ने जिस तरह से जूता निकालकर सूर्यकुमार यादव का विकेट सेलिब्रेट किया, उसकी चर्चा हर तरफ है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। कुछ लोग इस पर सोच सकते हैं कि सूर्या का साउथ अफ्रीका में अपमान हुआ है। लेकिन आपको बता दें कि विकेट लेने के बाद हर एक गेंदबाज का ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन होता है। शम्सी जब विकेट लेकर खुश होते हैं तो वह जूता निकालते हैं और फोन नंबर डायल करने की एक्टिंग करते हैं। वैसे तो उनका यह पुराना अंदाज है लेकिन अब इस पर चर्चा जोरों से हो रही है।
मैच के बाद बोले शम्सी?
इस सेलिब्रेशन को लेकर शम्सी ने भी मैच के बाद बयान दिया है। उन्होंने बताया कि खास डिमांड पर उन्होंने ऐसा किया था। शम्सी ने कहा, वह इस तरह का सेलिब्रेशन बंद कर चुके थे। लेकिन बाउंड्री पर मौजूद बच्चों ने उनसे ऐसा करने की खास डिमांड की थी। इसके बाद जब उन्होंने सूर्यकुमार यादव को 56 के स्कोर पर आउट किया तब वह इस तरह सेलिब्रेट करते दिखे। भारतीय पारी को 19.3 ओवर में 180 तक सीमित रखने में उनकी गेंदबाजी का अहम योगदान रहा था।
टीम इंडिया को मिली हार
भारतीय टीम को दूसरे टी20 में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। यहां भारत के लिए टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका। दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद सूर्या ने 56 और रिंकू ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। इसके बाद बारिश के कारण भारतीय पारी पूरी नहीं हो सकी। साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे हेंड्रिक्स, मारक्रम की पारी की बदौलत उसने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाज महंगे साबित हुए। अर्शदीप सिंह खासतौर से जिन्होंने 2 ओवर में 31 रन लुटाए और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला।