SportsCricketT20 World Cup 2024

IND vs SA Final Live Score, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने 177 रन का दिया लक्ष्य, कोहली का अर्धशतक

India vs South Africa Final: क्या टीम इंडिया का खत्म होगा ICC खिताब जीत पाने का 11 साल से चला आ रहा इंतजार? क्या साउथ अफ्रीका मिटा पाएगा अपने दामन पर लगा चोकर्स का दाग? ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब बारबडोस में होने जा रहे इस फाइनल में मिलने वाले हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जा रहा है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली।

 

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 3 बल्‍लेबाज सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 9, सूर्य कुमार यादव ने 3 और ऋषभ पंत ने कोई रन नहीं बनाया। इसके बार विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ पारी को संभाला। अक्षर अर्धशतक से चूक गए और उन्‍होंने 47 रन बनाए। शिवम दुबे ने 27 और रवींद्र जडेजा ने 2 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा कैच आउट हुए। उन्‍होंने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए। भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों की दरकार है।

 

भारत

176/7

(20.0 Overs)

VS

0/0

(0.0 Overs)

दक्षिण अफ्रीका


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास