IND vs SA Final Live Score, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने 177 रन का दिया लक्ष्य, कोहली का अर्धशतक

20240629 215831 jpg

India vs South Africa Final: क्या टीम इंडिया का खत्म होगा ICC खिताब जीत पाने का 11 साल से चला आ रहा इंतजार? क्या साउथ अफ्रीका मिटा पाएगा अपने दामन पर लगा चोकर्स का दाग? ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब बारबडोस में होने जा रहे इस फाइनल में मिलने वाले हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जा रहा है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली।

 

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 3 बल्‍लेबाज सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 9, सूर्य कुमार यादव ने 3 और ऋषभ पंत ने कोई रन नहीं बनाया। इसके बार विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ पारी को संभाला। अक्षर अर्धशतक से चूक गए और उन्‍होंने 47 रन बनाए। शिवम दुबे ने 27 और रवींद्र जडेजा ने 2 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा कैच आउट हुए। उन्‍होंने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए। भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों की दरकार है।

 

भारत

176/7

(20.0 Overs)

VS

0/0

(0.0 Overs)

दक्षिण अफ्रीका