Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर रचा इतिहास

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 22, 2023 #Captain kl rahul, #ind vs sa, #Odi series
GridArt 20231222 124923503 jpg

भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धूल चटा दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराकर मैच के साथ-साथ वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। भारत ने 2-1 से इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत ने 78 रनों के बड़े मार्जिन से इस मैच को जीत लिया है। आज एक बार फिर से अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है। अर्शदीप ने आज भी 4 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप के अलावा भी वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान ने भी 2-2 विकेट लिए हैं।

भारत ने दूसरी बार रचा इतिहास

भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के नाम रहा था, अब निर्णायक मैच में भारत का दबदबा रहा है। भारत ने इतिहास में दूसरी बार साउथ अफ्रीका में जाकर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज हराया है। इससे पहले भारत ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में 5-1 से हराया था। उस समय कप्तान विराट कोहली थे, अब केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया है। अब भारत ने 5 साल बाद फिर से इतिहास को दोहरा दिया है। भारत के लिए यह बड़ी जीत है।

पूरी टीम ने दिया जीत में योगदान

इस मैच में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। एक तरफ जहां संजू सैमसन ने अपना पहला शतक लगाया है, दूसरी ओर तिलक वर्मा भी किसी से कम नहीं रहे और अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अंत में जब रन की काफी आवश्यकता थी, उस समय रिंंकू सिंह ने अपने बल्ले से दम दिखाया और 38 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया है। आज कोई भी गेंदबाज विकेट से अछूता नहीं रहा है। सभी गेंदबाजों ने विकेट का स्वाद चखा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading